Actually, the Karonda tree looks like a chandelier, the taste of the small berry is sour, It is used to make pickle, chutney, vegetable and cloves. Karonda is a seasonal fruit which is found in most of July and August, Some people keep it to make pickle. But karonda and green chillies sabji is very tasty that best goes with besan ki roti, and is very easy to make or does not require too much material. Cutting it and removing the seeds is a bit difficult, but its vegetable and pickles is delicious.
Karonda is also considered to be beneficial for health, it is helpful in calming the pitta, as well as its use is believed to increase appetite.
असल में करोंदा का पेड़ एक झाड़ की तरह ही लगता है, छोटे - छोटे करोंदे के फल का स्वाद खट्टा होता है, इसका उपयोग अचार, चटनी, सब्जी और लौंजी बनाने में किया जाता है. करोंदा एक मौसमी फल है जो की अधिकतर जुलाई, अगस्त में मिलता है, अधिकतर लोग इसी समय इसका अचार बना कर रख लेते हैं. लेकिन करोंदे और हरी मिर्च की सब्जी बेसन की रोटी के साथ बेहद स्वादिष्ट लगती है, इसे बनाना बहुत ही आसान है और न ही इसमें बहुत अधिक सामिग्री की आवश्यकता होती है। इसे काटना और बीज निकलना थोड़ा सा मुश्किल तो होता है पर इसकी सब्जी, अचार काफी अच्छे लगते हैं।
करोंदा स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभदायी माना गया है, यह पित्त शांत करने में सहायक होता है, साथ ही इसके प्रयोग से भूख भी बढ़ती है ऐसा माना जाता है।
Preparation Time :- 45 minutes
Cooking Time :- 15 minutes
Serves :- 6
Taste :- Spicy, Tangy
सामिग्री :-
- करोंदे १/२ किलो
- हरी मिर्च १०० ग्राम
- बारीक कटी प्याज़ २ बड़े चम्मच
- बारीक कटी अदरक १ बड़ा चम्मच
- नमक स्वादानुसार
- लाल मिर्च पाउडर १ छोटा चम्मच
- हल्दी पाउडर १ बड़ा चम्मच
- धनिया पाउडर २ बड़े चम्मच
- सौंफ पाउडर २ बड़े चम्मच
- अमचूर पाउडर १ बड़ा चम्मच
- नीबू का रस १ बड़ा चम्मच
- मेथी दाना १ बड़ा चम्मच
- तेल २ बड़े चम्मच
बनाने की विधि :-
- सबसे पहले करोंदों को धोकर बीच से दो भाग में काट लें अब इसके बीज निकाल लें।
- हरी मिर्च को भी धोकर २ भाग में काट लें।
- कढ़ाही में तेल गरम करें और मेथी दाना चटका लें, अदरक और प्याज़ को डालकर गुलाबी होने तक भून लें।
- अब हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और लाल मिर्च पाउडर को डालकर चलाते हुए दो मिनट के लिए पका लें।
- करोंदे, हरी मिर्च और नमक डालकर अच्छी तरह से मसालों के साथ मिला लें, ढक्कन लगाकर धीमी आंच पर पांच मिनट के लिए पका लें।
- अब ढक्क्न खोलकर इसमें नीबू का रस, अमचूर पाउडर मिलाएं, अच्छी तरह से मिलाकर दो मिनट और पका लें।
- गैस बंद करें।
- गरमागरम पराठे, चपाती या फिर दाल चावल के साथ सर्व करें।
Recipe in English
Ingredients :-
- Karonde 250 grams
- Green chili/ Hari mirch 100 gm
- Fine chopped onion 2 tbsp
- Fine chopped ginger 1 tbsp
- Salt as per taste or 2 tsp
- Red chili powder 1 tsp
- Turmeric powder 1 tbsp
- Coriander powder 2 tbsp
- Fennel powder 2 tbsp
- Dry mango powder/ Amchoor powder 1 tbsp
- Lemon juice 1 tbsp
- Methi dana/ Fenugreek seeds 1 tbsp
- Oil 2 tbsp
Method :-
- Wash, cut into two half then remove the seeds.
- Wash and cut into two the green chili.
- Now heat the oil in a pan, crackle the methi dana then add Ginger and Onion fry till the onion becomes light golden.
- Add turmeric, coriander, red chili powder cook for 2 minutes, keep stirring.
- Now add karonde and hari mirch mix well add salt, cover and cook on low heat for 5 minutes.
- Open the lid add fennel powder, dry mango powder and lemon juice, give it to a nice stir mix well.
- Switch off the gas.
- Serve hot with chapati, paratha or dal chawal.
No comments:
Post a Comment