- Preparation timing---40 minute
- तैयारी में लगने वाला समय - ४० मिनट
- cooking timing - 25 minute
- बनने में लगने वाला समय - २५ मिनट
- serves-- 4
- ४ लोगो के लिए
ingredients-----
- Singhade 1 kg
- Peanuts 1 cup
- Boiled and grated potato 2 large nos
- Fox nut(makhana) 1 cup
- Cumin 1 tsp
- Finely chopped green chili 2 tbsp
- Finely chopped coriander leaves 2 tbsp
- Laouhri salt to taste
- Red chili powder 1 tbsp or to taste
- Lemon juice 1 tbsp
- Garam maslala powder 1 tsp
- Roasted cumin powder 2 tsp
- Pinch of clove powder
- Pinch of cinnamon powder
- Desi ghee 4 tbsp or as required
- Green chutney for serving
सामिग्री -------
- सिंघाड़े १ किलो
- मूंगफली १ कप
- उबला और कद्दूकस किया आलू २ बड़े
- मखाना १ कप
- जीरा १ छोटा चम्मच
- बारीक कटी हरी मिर्च २ बड़े चम्मच
- बारीक कटी हरी धनिया २ बड़े चम्मच
- सेंधा नमक स्वादानुसार
- लाल मिर्च पाउडर १ बड़ा चम्मच या स्वादानुसार
- नीबू का रस १ बड़ा चम्मच
- गरम मसाला पाउडर १ छोटा चम्मच
- भुना जीरा पाउडर २ छोटे चम्मच
- चुटकी भर लौंग का पाउडर
- चुटकी भर दालचीनी का पाउडर
- देशी घी ४ बड़े चम्मच या आवश्यकतानुसार
- परोसने के लिए चटनी
How to prepare --------
- Clean the skin of singhade, wash and finely grate them.
- Heat 1 tbsp ghee and roast the peanuts and makhana, then make the fine powder in grinder.
- Heat 1 tbsp ghee in a pan, add cumin as they splutter add green chili stir it couple of minute.
- Add grated singhade, red chili powder, clove powder, cinnamon powder and garam masala powder. Mix well, turn the heat very low and cook the mixture for 5 minute.
- Turn off the gas,dish out the mixture in a large bowl.
- Mix lemon juice, coriander leaves, salt, potato, makahna and peanut powder and 1 tbsp ghee, mix well.
- Divide the mixture into equal portion then make the kababs .
- Heat a griddle and shallow fry the kababs till golden.
- Serve hot with green chutney.
- सबसे पहले सिंघाड़ों के छिलके उतार लें अब धोकर इन्हें बारीक कद्दूकस कर लें।
- मूंगफली और मखाने को सूखा ही भून कर मिक्सी पाउडर बना लें।
- एक पैन में १ बड़ा चम्मच घी गरम करें इसमें जीरा डालकर रंग बदलने तक भून कर हरी मिर्च डालें २ मिनट चलाकर कसे हुए सिंघाड़े, लाल मिर्च पाउडर, लौंग पाउडर, दालचीनी पाउडर और गरम मसाला पाउडर डालकर आंच को धीमा करें और मिश्रण को ५ मिनट के लिए पका लें।
- गैस बंद करें और मिश्रण को एक बड़े बाउल में निकालें।
- अब नीबू का रस, धनिया पत्ती, नमक, आलू, मखाने और मूंगफली का पाउडर के साथ १ बड़ा चम्मच घी डालें और अच्छी तरह से मिलकर मिश्रण तैयार करें।
- मिश्रण को बराबर भाग में बाँट कर कबाब बनाएं।
- तवा गरम करें और घी लगते हुए कबाब को सुनहरा हो जाने तक तल लें।
- गरमागरम हरी चटनी के साथ परोसें।
No comments:
Post a Comment