मक्के के आटे से रोटी और नाचोस तो बनाये ही जाते हैं ,पर इसके पकोड़े काफी टेस्टी लगते हैं फिर चाहे इसे प्याज़ ,आलू या फिर मटर के साथ बनाया जाये ,स्वादिष्ट मक्के के पकोड़े पेश है रेसिपी --
1. Preparation time :- 10 t0 15 minute
2. Cooking time :-10 minute
3. Serves:- 4 person
सामिग्री:-
मकई का आटा २ कप
हरी मटर के दाने १ कप
बारीक कटी हरी मिर्च १ बड़ा चम्मच
बारीक कटी हरी धनिया १ बड़ा चम्मच
नमक स्वादानुसार
लाल मिर्च पाउडर २ छोटे चम्मच
चाट मसाला पाउडर १ छोटा चम्मच
नीबू का रस १ बड़ा चम्मच
जीरा पाउडर १ छोटा चम्मच
बारीक कटी प्याज़ १ बड़ा चम्मच
तेल तलने के लिए + १ छोटा चम्मच
विधि :-
- मटर के दानों को मिक्सी में दरदरा कर लें।
- अब मकई के आटे को छानकर इसमें पिसी मटर ,नमक,हरी मिर्च,लाल मिर्च ,नीबू का रस ,चाट मसाला ,जीरा पाउडर,प्याज़ और १ चम्मच तेल मिलकर पानी की सहायता से गाढ़ा घोल तैयार करें।
- कढ़ाई में तेल गरम करें और इस मिश्रण से पकोड़े मनचाहे शेप में बनाकर गुलाब और कुरकुरे हो जाने तक तल का निकाल लें , मनचाही चटनी के साथ गरमागरम परोसें।
Recipe in English
Ingredients:-
Corn meal / Makki ka Aata 2 cup
Green peas 1 cup
Chopped green chili 1 tbsp
Chopped coriander 1 tbsp
Salt to taste
Red chili powder 2 tsp
Chat masala powder 1 tsp
Lemon juice 1 tbsp
Cumin powder 1 tsp
Chopped onion 1 tbsp
- Oil for frying + 1 tbsp
Method:-
- Coarsely grind the peas in grinder.
- Now sieve the flour and mix peas, salt, red chili, green chili, coriander, cumin powder, chat masala, lemon juice and 1 tsp oil, add sufficient water and make a smooth and thick batter.
- Heat the oil in wok make the pakoda with the mixture fry till golden and crispy.
serve hot with chutney or sauce.