sabudana khichdi cooked with fenugreek leaves
सामिग्री-------
- साबूदाना २ कप
- सेंधा नमक स्वादानुसार
- मेथी पत्ती बारीक कटी २ बड़े चम्मच
- हरी मिर्च बारीक कटी हुई १ बड़ा चम्मच
- साबुत लाल मिर्च तोड़ी हुई २ नग + १ नग
- बारीक कटी हुई मेथी की पत्ती १ कप
- उबला हुआ आलू १ बड़ा
- मेथी दाना १ छोटा चम्म्च
- जीरा १/२ छोटा चम्मच
- मूंगफली के दाने २ बड़े चम्मच
- घी या तेल १ बड़ा चम्मच
- नीबू का रस १ बड़ा चम्मच
- टमाटर बारीक कटा हुआ १ बड़ा
ingredients--------
- sabudana 2 cup
- chopped fenugreek leaves 2 tbsp
- sendha salt to taste
- chopped green chili 1 tbsp
- whole red chili broken 2 no+ 1no
- boiled potato 1 large size
- fenugreek seeds 1 tsp
- cumin 1/2 tsp
- peanut 2 tbsp
- oil 1 tbsp
- lemon juice 1 tbsp
- chopped tomato 1 large
विधि-------------
- साबूदाने को धोकर कम से कम ४ घंटों के लिए रख दें (यहाँ धोने से मतलब भिगोने का है ,साबूदाना उतने ही पानी में अच्छी तरह से भीग जाता है जितने में उसे धोया जाता है )
- मिक्सी में मूंगफली के दानों को दरदरा कर लें।
- आलू को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें ,अब कढ़ाही में तेल गरम करें पहले एक साबुत मिर्च को तल कर निकाल लें (सजाने के लिए ) फिर मेथी दाना,के साथ जीरा डालें ,
- दो मिनट भून जाने के बाद इसमें सूखी लाल मिर्च और हरी मिर्च डालकर मूंगफली डालें और गुलाबी हो जाने तक भून लें।
- आलू और मेथी के साथ नमक डालें और ढककर धीमी आंच पर मेथी के नरम पड़ने तक पका लें।
- अब इसमें भीगा हुआ साबूदाना डालें गैस की आंच धीमी ही रखें कट्ठा ढक्कन लगाकर केवल ५ मिनट के लिए पका कर गैस बंद कर दें।
- इसमें नीबू का रस डालें ,लाल मिर्च से सजा कर परोसें। …।
method--------
- wash and soak the sabudana at least 4 hour.
- crushed the peanuts
- cut the potato,heat the oil in pan and fry the red chili ,keep aside for garnishing ,now add cumin and fenugreek seeds.
- add dry red chili,green chili and peanuts cook it for 2 minutes.
- add potato,fenugreek leaves and salt ,cook it for 5 minute on sim flame .
- now add soaked sabudana and cook with lid for 5 minute only .
- add lemon juice ,garnish serve hot
नोट-------मेथी पत्ती को पहले से ही धोकर काट कर रखें ताकि उसका अतिरिक्त पानी निथर जाये अन्यथा खिचड़ी गीली हो जायेगी । आप चाहें तो काली मिर्च भी डाल सकते हैं ।
No comments:
Post a Comment