Potato Halwa with Fresh Coconut
Preparation time--35 minutes
Cooking time----25 minutes
Serves 4
Recipe type --dessert
सामिग्री --------
- उबाला हुआ आलू ४ बड़े
- कसा हुआ नारियल २ बड़े चम्मच +१ छोटा चम्मच
- घी १ बड़ा चम्मच + २ छोटे चम्मच
- चीनी स्वादानुसार
- कटे हुए बादाम और किशमिश 2 बड़ा चम्मच
- इलाइची पाउडर १ बड़ा चम्मच
विधि---------
- आलू को कद्दूकस कर लें।
- कढ़ाही में घी गरम करें और इसमें आलू को लगातार चलाते हुए गुलाबी हो जाने तक भून लें ,
- (इस प्रक्रिया में ५ से ८ मिनट लग जायेगें )
- अब इसमें कटी मेवा,इलाइची पाउडर,चीनी और नारियल डालकर अधिक गुलाबी होने तक भूनें और भूनते हुए इसमें बाकी का घी भी मिला लें।
- गैस बंद कर लें ,गरमागरम प्लेट में सजा कर सर्व करें और ऊपर से नारियल से सजा दें।
नोट-----आलू को भुनने में समय भी लगता है और चिकनाई भी अधिक लगती है अतः आप चाहें तो इसे ओलिव आयल में भी बना सकते हैं।
Recipe in English
Ingredients ----
- Boiled potatoes 4 no.
- Fresh grated coconut 2 tbsp + 1 tbsp
- Deshi ghee 2 tbsp +1 tbsp
- sugar as per taste
- chopped nuts
- green cardamom powder 1 tbsp
Method-------
- Peel the skin and grate the potatoes with grater.
- Heat the ghee in a heavy bottom pan or non stick pan add potato and fry till it becomes light golden brown.
- Now add dry fruits, cardamom powder, grated coconut, sugar and remaining ghee mix well and again fry for 5 to 8 minutes or till the ghee separates.
- Switch off the gas, garnish with coconut and serve hot.
No comments:
Post a Comment