Delicious veg seekh kebab made by using bottle guard is my favorite kebab recipe. Usually veg kebab prepared with lots of vegetables and potato mixture. Here i am using bottle guard and potato along with spices and roasted chana powder.
A delicious kebab is a great option for the vegetarians and best to serve with green chutney and tomato sauce.
preparation time--- 25 minutes
cooking time--- 20 minutes
serve- 6
type- snacks
सामिग्री:-
- लौकी १ बड़ी
- उबला हुआ आलू २ मध्यम आकार के
- नमक स्वादानुसार
- भुने चने का पाउडर २ बड़े चम्मच या आवश्यकतानुसार
- काली मिर्च पाउडर १ छोटा चम्म्च
- लाल मिर्च पाउडर २ छोटे चम्मच
- बारीक कटी हरी मिर्च १ बड़ा चम्मच
- बारीक कटा अदरक १ बड़ा चम्मच
- बारीक कटा हरा धनिया १ बड़ा चम्मच
- लौंग पाउडर १/४ छोटा चम्मच
- दालचीनी पाउडर १/४ छोटा चम्मच
- जायफल पाउडर१ चुटकी
- नीबू का रस २ बड़े चम्मच
- बारीक कटी प्याज़ २ बड़े चम्म्च
- चीनी १ छोटा चम्मच
- मावा १ बड़ा चम्मच
- घी १ बड़ा चम्मच
- तेल सेंकने के लिए
Ingredients:-
- Bottle guard 1 large size
- Boiled potato 2 no.
- Salt to taste
- Roasted chana powder 2 tbsp or as required
- Black pepper powder 1 tsp
- Red chili powder 2 tsp
- Chopped green chili 1 tbsp
- Chopped ginger 1 tbsp
- Chopped coriander 1 tbsp
- Clove powder 1/4 tsp
- Cineman powder 1/4 tsp
- Nutmeg powder 1 pinch
- Lemon juice 2 tbsp
- Chopped onion 2 tbsp
- Sugar 1 tsp
- Mava 1 tbsp
- Ghee 1 tbsp
- Oil for frying
विधि:-
- लौकी को छीलकर धो लें और कद्दूकस कर लें ,१ गिलास पानी के साथ हल्का उबाल लें और अतिरिक्त पानी को निथार कर रखें।
- आलू को कद्दूकस कर लें।
- कड़ाही में घी गरम करें और अदरक हरी मिर्च को हल्का भूनकर प्याज़ को हल्का गुलाबी भून लें।
- लौकी और आलू के साथ लाल मिर्च ,काली मिर्च ,लौंग पाउडर ,दालचीनी पाउडर ,जायफल पाउडर ,चीनी ,नमक,डालकर लगातार चलाते हुए २ से ३ मिनट पका कर इसमें चना पाउडर डालें और लगातार चलाते हुए भूनें ताकि गुठली न पड़ें।
- अब मावा और नीबू का रस डालकर गैस बंद करें
- इस मिश्रण से सीख कबाब की शेप बनाएं और इनको सींख पर लगाएं या ऐसे ही नॉन-स्टिक पैन में सेंकें।
- ऊपर से तेल डालते रहे ताकि नमी बनी रहे
- हरी चटनी के साथ गरमागरम परोसें।
No comments:
Post a Comment