Suran aur hari matar ki sabji / सूरन और मटर की सब्जी
सामिग्री--------
- सूरन १/२ किलो
- मटर के दाने १ कप
- प्याज़ की पेस्ट २ बड़े चम्मच
- अदरक, लहसुन की पेस्ट १ बड़ा चम्मच
- नमक स्वादानुसार + १ छोटा चम्मच
- हल्दी पाउडर १ बड़ा चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर २ बड़ा चम्मच
- धनिया पाउडर २ बड़ा चम्मच
- टमाटर की प्यूरी १/२ कप
- मेथी दाना १ छोटा चम्मच
- अमचूर पाउडर १/२ बड़ा चम्मच
- तेल २ बड़े चम्मच
- धनिया पत्ती सजाने के लिए
बनाने की विधि -------
- सूरन को साफ़ कर लें और धो कर छोटे टुकड़ों में काट कर १ चम्मच नमक लगाकर २ घंटे के लिए रख दें।
- अब 2 से 3 पानी से अच्छी तरह से धो कर १० मिनट के लिए उबाल लें
- कढ़ाही में तेल गरम करें और मेथी दाने को भून कर अदरक ,लहसुन की पेस्ट को भूनें।
- प्याज़ भूनें ,हल्दी ,मिर्च धनिया और नमक डालकर मसाले को तेल छोड़ने तक भून लें।
- अब टमाटर और अमचूर पाउडर डालें २ मिनट के लिए भून कर मटर और जिमीकंद डालें। ढक्क्न लगाकर १० मिनट पका कर गैस बंद करें।
- धनिया पत्ती से सजा कर गरमागरम पराठों के साथ परोसें।
Ingredients -----
- yam 1 kg
- green peas 1 cup
- onion paste 2 tbsp
- ginger, garlic paste 1 tbsp
- red chili powder 2 tsp
- turmeric powder 1 tbsp
- coriander powder 2 tbsp
- fenugreek seeds 1 tsp
- tomato puree 1/2 cup
- salt to taste
- oil 2 tbsp
- dry mango powder 1/2 tbsp
- coriander leaves for garnish
- clean, wash and cut the yam into dices. mix 1 tsp salt and keep aside for 2 hours.
- now wash and boil for 10 minutes in water.
- heat the oil in a pan add fenugreek seeds crackle them, saute the ginger, garlic paste then fry the onion paste till golden.
- now add turmeric powder, red chili powder, coriander powder and salt stir and cook for 2 minutes, add tomato puree and cook the masala until the oil separates.
- add boiled yam and green peas mix well add 1/2 cup water and cook for 10 minutes, switch off the flame.
- garnish with coriander leaves and serve with paratha .
No comments:
Post a Comment