मेहमान आयें या फिर कोई त्यौहार हो पूरी -कचौड़ी बनाना तो बनता ही है। और कल थी गुरु पूर्णिमा तो मैंने बनायीं उरद दाल की कचौड़ी। जिसकी रेसिपी सामिग्री सहित नीचे है आप भी बनाइये। ।
सामिग्री -- आटा गूंधने के लिए -------
- २ कप गेहूं का आटा।
- घी १ बड़ा चम्मच
- नमक १ छोटा चम्मच .
- दूध २ बड़े चम्मच।
ingredients for dough------
- wheat flour 2 cup
- ghee 1 tbsp
- salt 1 tsp
- milk 2 tbsp
सामिग्री --भरावन के लिए ------
- उरद की धुली दाल १ कप।
- नमक १ छोटा चम्मच।
- लाल मिर्च पाउडर १/२ छोटा चम्मच
- काली मिर्च ४ नग।
- काली इलाइची २ नग।
- लौंग ४ नग।
- जीरा १ छोटा चम्मच।
- सौंफ १ बड़ा चम्मच।
- धनिया १ बड़ा चम्मच।
- बारीक कटी हरी मिर्च १ छोटा चम्मच।
- बारीक कटी हरी धनिया १ बड़ा चम्मच।
- हींग १ चुटकी।
- तलने के लिए तेल + १ बड़ा चम्मच।
ingredients for stuffing-------------
- urad dal 1 cup
- salt 1 tsp
- red chili powder 1/2 tsp
- clack pepper 4 no
- black cardamom 2 no
- clove 4 no
- cumin 1 tsp
- fennel 1 tbsp
- coriander seeds 1 tbsp
- chopped green chili 1 tsp
- chopped coriander 1 tbsp
- cumin 1 pinch
- oil for frying + 1 tbsp
विधि -------
- आटे को छान कर इसमें नमक ,और घी को हांथों की सहायता से मिला कर दूध और पानी डालकर मुलायम आटा गूंध लें और कपडे से ढककर अलग रख दें।
- दाल को ४ घंटे के लिए भिगो कर छिलके को उतार दें और मिक्सी में बिना पानी के पीसें (अधिक बारीक न करें ).
- काली इलाइची ,सौंफ ,लौंग ,काली मिर्च ,धनिया और जीरा दरदरा कर लें (इमामदस्ते में )
- अब दाल में सारे मसाले हरी धनिया, हरी मिर्च और हींग मिला लें और कढ़ाही में १ बड़ा चम्मच तेल गरम करके इस मिश्रण को सूखने तक भून लें।
- आटे से छोटे -छोटे पेड़े बनाएं और मिश्रण भरकर कचौड़ी बेलें।
- कड़ाही में तेल गरम करें और धीमी आंच पर गुलाबी और करारी होने तक तल लें।
- गरमगरम आलू की सब्जी या चटनी के साथ परोसें।
method--------
- sieve the flour and knee the soft dough with salt,1 tbsp ghee,milk and as require water.
- soak the dal for 4 to 6 hour and remove the skin then coarsely grind in grinder
- grind the black cardamom,black pepper ,coriander,cumin and fennel.
- now mix the spices in dal ,add salt,green chili,coriander,heeng mix well.
- heat 1 tbsp oil in a pan and roast the dal mixture till golden cool the mixture.
- divide the dough into small balls roll and stuff the mixture make the kachori ,
- heat the oil and fry the kachori golden n crispy
No comments:
Post a Comment