गोभी को किसी भी तरह से बनाया जाये ,मौसम में हमेशा अच्छी ही लगती है और सभी अपनी -अपनी तरह से गोभी पर experiment करते ही रहते है , यहाँ मैंने बादामी गोभी बनायीं है और आप सबके साथ इसकी रेसिपी शेयर करने जा रही हूँ -------
सामिग्री-------ingredients -------
- फूल गोभी 1kg .
- स्लाइस की हुई प्याज़ sliced onion 2tbsp .
- अदरक ,लहसुन की पेस्ट ginger ,garlic paste 1tbsp .
- नमक salt to taste .
- लाल मिर्च पाउडर red chilli 2tsp .
- धनिया पाउडर coriander powder 1tbsp .
- हल्दी पाउडर turmeric powder 2tsp .
- काली मिर्च black paper 4no.
- लौंग २ नग clove 2no .
- मेथी दाना fenugreek seeds १/2tsp
- बादाम की paste almond paste 1tbsp .
- दूध milk 2 cup .
- क्रीम cream 1tsp .
- बारीक कटी हरी मिर्च chopped green chilli 1tsp .
- मक्खन butter 1tbsp .
- कसूरी मेथी पाउडर १ बड़ा चम्मच।
- तेल oil 1tbsp
- नीबू का रस lemon juice 1tsp .
- कटे बादाम chopped almonds for garnishing .
विधि-----
- सबसे पहले प्याज़ की स्लाइस को तेल में फ्राई कर लें और किचेन पेपर पर निकाल लें ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाये .
- गोभी के फूल निकाल लें और १ छोटे चम्मच नमक और हल्दी के पाउडर में कम से कम १/२ घंटे के लिए रख दें।
- प्याज़ को नीबू के रस के साथ पेस्ट बना लें।
- कड़ाही में मक्खन गरम करें और मेथी दाने ,लौंग और काली मिर्च को तड़का लें ,अब अदरक ,लहसुन की पेस्ट को डालकर saute कर लें। अब हरी मिर्च डालें २ मिनट चलाकर दूध डालकर उबलने दें।
- अब बादाम की पेस्ट,कसूरी मेथी पाउडर डालें और २ मिनट चला लें।
- दूध जब अच्छी तरह से उबलने लगे तब इसमें पानी में से निकाली गोभी ,नमक ,धनिया ,लाल मिर्च पाउडर डालकर ढक्क्न लगाकर धीमी आंच पर केवल ५ मिनट के लिए पका लें।
- क्रीम डालकर अच्छी तरह से मिला लें और गैस बंद कर दें।
- कटे बादाम से सजा कर सर्व करें।
नोट----ध्यान रखें कि गोभी अधिक गले नहीं अन्यथा घुट जायेगी और स्वाद बिगड़ जायेगा। आप चाहें तो इसमें गरम मसाला पाउडर डाल सकते हैं।
method -----
१. heat the pan and fry the sliced onion and keep out to kitchen paper .
२. keep the cauliflower with1tsp salt and tumeric powder for 1/2 hour .
३. blend the fried onion with lemon juice .
४. heat the butter in a pan and pop the methi seeds ,black paper ,,clove ,saute the green chilli ginger ,garlic paste .add milk boil it to 5 minute
५. now add cauliflower ,salt ,coriander powder and chilli powder ,cook it only for 5 minute with lid ,
६. add the cream mix well and switch the gas .
७. garnish with chopped almonds.