Kundru ki sabji/ कुंदरू की सब्जी
Ingredients:-
- kundru/ coccinia grandis 1/2 kg
- finely chopped onion 1 large size
Method:-
- Wash and slit the kundru.
- Heat the oil and add fenugreek as they splutter add turmeric powder, red chili powder, coriander powder, salt and kundru, mix it well with spices.
- Cover and cook till done.
- Serve with paratha or chapati...
सामिग्री:-
- कुंदरू १/२ किलो .
- बारीक कटी प्याज़ १ बड़ा चम्मच .
- नमक स्वादानुसार .
- मेथी दाना १/२ छोटा चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर २ छोटे चम्मच .
- हल्दी पाउडर १/२ छोटा चम्मच
- धनिया पाउडर २ छोटे चम्मच .
- तेल १ बड़ा चम्मच .
विधि---
- कुंदरू को धोकर बीच से चार भाग में काट लें .
- कढ़ाही में तेल गरम करें और मेथी दाना चटका कर प्याज़ को गुलाबी भूनें.
- अब हल्दी, मिर्च, धनिया, नमक और कुंदरू डालें, धीमी आंच पर ढक कर गलने तक पकाएं .
- गरमागरम पराठों के साथ सर्व करें .
नोट---अगर इस सब्जी को तरी वाली बनानी हो तो टमेटो प्यूरी के साथ १ कप पानी डालकर ग्रेवी बनाएं
No comments:
Post a Comment