Dahi mutton/ दही मटन
Ingredients:-
- Mutton 1/2 kg
- Onion paste 1/1/2 tbsp
- Sliced onion 1no
- Salt to taste.
- Thick curd 1/1/2 cup
- Ginger, garlic paste 2 tbsp
- Green chili paste 1 tsp
- Red chili powder 2 tsp
- Coriander powder 1/1/2 tbsp
- Turmeric powder 1/2 tsp
- Cumin 1 tsp
- Black cardamom 2 no
- Cinnamon 1 stick
- Green cardamom 6 no
- Clove 4 no
- Black paper 6 to 8
- Mace 1/2 piece
- Black paper powder
- Lemon juice 1 tbsp
- Oil 2 tbsp
- Ghee 1 tbsp
- Coriander leaves
Method:-
- Wash the mutton and dry with cloth,
- Now marinade with lemon juice,1 tbsp ginger,garlic paste,black paper
powder,green chili paste, and 1 tsp salt.keep aside for 1/2 hour.
- Heat the ghee and golden fry the sliced onion.
- Heat the oil in heavy bottom pan add cumin and whole spices, when
they splutter add ginger,garlic paste,onion paste.saute till brown .
- Add dry spices saute 5 minute,now add marinated mutton mix well,add whisked curd,fried onion,roast it till oil separates.
- Add water as require cook till done.
- Garnish with coriander serve with chapati or rice.
सामिग्री:-
- मटन १/२ किलो .
- प्याज़ की पेस्ट २ /१/२ बड़े चम्मच .
- स्लाइस की हुई प्याज १ नग .
- गाढ़ा दही १/१/२ कप .
- अदरक .लह्सुन की पेस्ट २ बड़े चम्मच .
- हरी मिर्च की पेस्ट १ छोटा चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर २ छोटे चम्मच या स्वादानुसार .
- नमक स्वादानुसार .
- धनिया पाउडर १/१/२ बड़ा चम्मच .
- हल्दी पाउडर १//२ छोटा चम्मच .
- जीरा १ छोटा चम्मच .
- बड़ी इलाइची २ नग .
- हरी इलाइची ६ नग .
- दालचीनी १ टुकड़ा .
- लौंग ४ नग .
- काली मिर्च ६ से ८ नग .
- जावित्री १/२ छोटा टुकड़ा .
- काली मिर्च पाउडर १ छोटा चम्मच .
- नीबू का रस १ बड़ा चम्मच .
- तेल २ बड़े चम्मच .
- घी १ बड़ा चम्मच .
- धनिया पत्ती…
विधि:-
- मटन को अच्छी तरह से धो लें और उसका पानी सुखा लें .
- अब इसमें नीबू का रस ,१ चम्मच अदरक ,लहसुन की पेस्ट , काली मिर्च ,हरी मिर्च की पेस्ट और १ छोटा चम्मच नमक डालकर १/२ घंटे के लिए रख दें .
- एक पैन में घी गरम करें और प्याज़ को सुनहरा तल कर निकाल लें .
- कुकर में तेल गरम करें जीरा और सारे खड़े मसाले डालकर चटकाएं .
- अब बचा हुआ अदरक ,लहसुन की पेस्ट भूनकर प्याज़ की पेस्ट को सुनहरा भून लें .
- अब सूखे मसाले डालें और १/२ कप पानी डालकर मसाले को तेल छोड़ने तक भूनें .
- अब मेरीनेड किया हुआ मटन डालकर लगातार चलाते हुए पानी सूख जाने तक भूनें .
- जब मटन में सारे मसाले अच्छे से मिल जायें और पानी लगभग सूख जाये तब इसमें दही और तली हुई प्याज़ को फेंट कर डालें और फिर कम से कम १० मिनट के लिए चलाते हुए भूनें .
- २ गिलास या अपनी आवश्यकतानुसार पानी डालें और मटन गलने तक पकाएं .
- धनिया पत्ती से सजा कर गरमागरम चावल या चपाती के साथ सर्व करें .
नोट ---- दही हमेशा अच्छी तरह से फेंट कर डालने से दही फटता नहीं है ।
No comments:
Post a Comment