हल्दी-------
- हल्दी एंटीओक्सिडेंट है ,इसमें कारकुमीन नाम का तत्व एंटी क्लोटिंग का काम करता है .
- इसमें मौजूद कारकुमीन खराब कोलोस्ट्राल के स्टार को कम करता है .
- जोड़ो के दर्द में हल्दी बहुत राहत दिलाती है .
- गुम चोट पर हल्दी चूने और शहद का लेप लगाने से आराम मिलता है और खून को जमने से रोकता है .
- सूजन की जगह पर भी इस लेप को लगाने से आराम मिलता है .
- गठिया के दर्द में हल्दी ,सोंठ ,और मेथी पाउडर तीनों की बराबर मात्रा का सेवन करने से आराम मिलता है .
धनिया ---
- धनिया में मौजूद लिनामूल और डेक्रोनाईट एसिड ,खराब कोलोस्ट्राल की मात्रा को नियंत्रित करता है साथ ही शुगर की मात्रा को भी नियंत्रित करता है .
- डायरिया होने पर सूखा धनिया पाउडर पानी में घोल कर छान कर पिलाने से आराम मिलता है .
- गठिया की समस्या में धनिया का काढ़ा फायदा देता है .
काली मिर्च ----
- काली मिर्च ,सफ़ेद मिर्च दोनों ही फायदेमंद हैं .लल मिर्च की जगह काली मिर्च का सेवन हृदय रोगियों के लिए फायदेमंद होता है .
- कफ़ होने पर काली मिर्च और तुलसी की पत्ती को उबाल कर काढा बनाएं और दिन में २ बार पिलाने से आराम मिलता है .
- सफ़ेद मिर्च २ बड़े चम्मच ,बादाम ४ बड़े चम्मच , और २ बड़े चम्मच मिश्री को पीस कर पाउडर बनाएं ,प्रातिदिन १ चम्मच देशी घी के साथ लेने से आँखों की रौशनी बढ़ती है .
अदरक ----
- अदरक का इस्तेमाल आयुर्वेद में अत्यधिक होता है . इसके इस्तेमाल से मुंह के इन्फेक्शन दूर होते हैं .
- अदरक का रस हृदय के रोगियों के लिए बहुत लाभदायी है क्योकि ये रक्त में खून के थक्के जमने से रोकता है .
- अदरक पाचन तंत्र को मजबूत रखता है .
- खांसी होने पर अदरक का रस नमक के साथ लेने से बहुत जल्द आराम मिलता है .
मेथी ----
- मेथी दाना रक्तचाप में तो आराम दिलाता ही है साथ हाई ब्लड शुगर को भी नियंत्रित करता है .
- शुगर के लिए मेथी दाना या भीगे हुए मेथी के दाने खाने से आराम मिलता है .
- इसमें कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन और विटामिन सीकी प्रचुर मात्रा होती है .
- बुखार आने पर मेथी दाने की चाय बनाकर पीने से आराम मिलता है .
- मेथी की पत्तियों की सब्जी पाचन प्रणाली को ठीक बनाए रखती है।
- मेथी में कैल्सियम की मात्रा बहुत होती है जो प्रसूता के लिए बहुत फायदेमंद होता है .
- बालों के लिए मेंहंदी भिगोने में मेंहंदी भी मिला कर भिगोयें और लगायें बालों को झड़ने से रोकता है .
दालचीनी -----
- दालचीनी माउथवाश का काम करने में बहुत सहायक है .
- गले में खराश हो तो दालचीनी चूसें आराम मिलेगा .
- दालचीनी की चाय हृदय रोगियों के लिए बेहत सेहतमंद है .
लहसुन-----
- लहसुन बैड कोलोस्ट्राल घटाने में मददगार है .
- गठिया के लिए जो सिर्फ एक गांठ वाला लहसुन है बहुत लाभदायक है . प्रातः १ लहसुन की गांठ पानी के साथ लेने से गठिया में आराम मिलता है .
- ब्लास प्रेशर को भी नियंत्रित करता है . साथ ही गैस ,अपच के लिए भी लहसुन बेहत लाभदायी है .
जायफल -----
- सुपारी की तरह दिखने वाला सुगन्धित जायफल बच्चों को ठण्ड से बचने में सहायक होता है . यदि बच्चे को ठण्ड के कारण दस्त आ रहे हों तो केवल एक बार(१ बूँद से भी कम ) घिस कर दूध के साथ पिलाने से आराम मिलता है .
- त्वचा पर पड़ने वाली झाइयों और दाग धब्बों से निजात पाने के लिए जायफल को घिस कर चेहरे पर लगायें और ५ मिनट बाद ठन्डे पानी से धो लें .
- आँखों के नीचे काले निशान को मिटाने के लिए रात में जायफल का पेस्ट लगाकर सो जायें
- आंखों के नीचे काले घेरे हटाने के लिए रात को सोते समय रोजाना जायफल का लेप लगाएं और सूखने पर इसे धो लें। कुछ समय बाद काले घेरे खुद-ब-खुद हट जाएंगे। - See more at: http://www.onlymyhealth.com/jayfal-laabhkari-hai-twacha-ke-liye-1330081126#sthash.XZkV3oTQ.dpuf
आंखों के नीचे काले घेरे हटाने के लिए रात को सोते समय रोजाना जायफल का लेप लगाएं और सूखने पर इसे धो लें। कुछ समय बाद काले घेरे खुद-ब-खुद हट जाएंगे। - See more at: http://www.onlymyhealth.com/jayfal-laabhkari-hai-twacha-ke-liye-1330081126#sthash.XZkV3oTQ.dpuf
Pageviews past week
Wednesday, July 24, 2013
sehatmand masale
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment