penne pasta with tamoto and besil
सामिग्री----
- पेन्ने पास्ता १/१/२ बड़ी कटोरी .
- टमाटर २ बड़े .
- मीठी तुलसी पाउडर (बेसिल ) की पत्ती १ बड़ा चम्मच
- नमक २ छोटे चम्मच .
- लहसुन बारीक कटा हुआ १ छोटा चम्मच .
- प्याज़ बारीक कटी हुई १ बड़ा चम्मच
- काली मिर्च पाउडर १ छोटा चम्मच या स्वादानुसार .
- ऑलिव आयल (आधुनिक आयल )२ बड़े चम्मच .
- ओरेगेनो १ छोटा चम्मच .
- चिली फ्लेक्स १ छोटा चम्मच .
- सलाद की ड्रेसिंग पाउडर १ छोटा चम्मच .
- १ छोटा चम्मच बेजीटेबल आयल
- सजाने के लिए बेसिल पत्ती
विधि------
- एक बड़े बर्तन में पानी चढ़ाएं और उबाल आने पर इसमें १ छोटा चम्मच नमक और १ छोटा चम्मच तेल डालकर पास्ता गलने तक उबालें ( पास्ता अधिक गलाएँ नहीं )
- अब पास्ता को पानी से निकाल कर ठन्डे पानी में धो लें और इसके ऊपर १ बड़ा चम्मच ऑलिव आयल डालकर अलग रखें ।
- टमाटर को उबाल लें और छिलका उतार कर मिक्सी में प्यूरी बना लें ।
- अब एक पैन में बचा हुआ ऑलिव आयल गरम करें ,लहसुन को हल्का भून कर, प्याज़ भी हल्का गुलाबी होने तक भून लें ।
- अब टमाटर की प्यूरी और १ छोटा चम्मच नमक डालकर २ से ४ मिनट के चलायें और पास्ता डालें।
- लगातार चलाते हुए अब इसमें काली मिर्च ,बेसिल पत्ती ,ओरेगेनो , चिली फ्लेक्स और सलाद ड्रेसिंग का पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला लें ।
- गर्मागर्म परोसें ।
Method----
- Boil the water in a deep pan with salt and 1 tsp oil, add pasta and boil.
- Drain the water and wash the pasta with cold water, spread 1 tbsp olive oil and keep aside.
- Now boil the tomatoes, peel them and make the puree.
- Heat the oil in a non stick pan saute the garlic and onion.
- Add tomato puree, 1 tsp salt stir and add pasta mix well and cook for 2-3 minutes with stirring.
- Now add black pepper powder, basil leaves powder, oregano, chili flex and salad dressing powder, mix well, Switch off the flame.
- Garnish with basil leaves, serve hot.
नोट --- पास्ता बहुत गलाएँ नहीं .पास्ता चिपके नहीं इसके लिए गलने के बाद ठन्डे पानी से अवश्य धो लें .अगर सलाद की ड्रेसिंग पाउडर न हो तो न डालें ।
No comments:
Post a Comment