मैं नॉन -वेज नहीं खाती हूँ मगर बनाने का शौक रखती हूँ ,हमारे यहाँ नास्ते में ज्यादातर एग की रेसिपी ही बनती है । इसलिए मैं कोशिश करती हूँ की कुछ अलग और टेस्टी बनाऊँ । इस बुधवार को मैंने एग रोल बनाये जो की काफी अच्छे बने थे । मैं यहाँ एग रोल की रेसिपी शेयर कर रही हूँ ,और मुझे उम्मीद है की आप सभी को अच्छी लगेगी । और ट्राई भी करना चाहेंगे ।
सामिग्री----ingredients -----
चपाती के लिए ---for chapati -----
- मैदा २ कप .
- नमक १/४ छोटा चम्मच .
- दूध ठंडा आवश्यकतानुसार .
- refined flour 2 cup
- salt 1/4 tsp
- milk as required
सामिग्री---
रोल के भरवान लिए ---
- अंडे ६ नग .
- नमक स्वादानुसार .
- काली मिर्च १ छोटा चम्मच .
- बारीक कटी हरी मिर्च १ बड़ा चम्मच .
- बारीक कटी हरी धनिया १ बड़ा चम्मच .
- गाजर कसी हुई २ बड़े चम्मच .
- बारीक कटी हुई प्याज़ २ बड़े चम्मच .
- नीबू का रस १ बड़ा चम्मच .
- दूध १ छोटा चम्मच .
- घी या वेजिटेबल आयल सेंकने के लिए
ingredients for stuffing --------
- egg 6 no
- salt to taste
- black pepper powder 1 tsp
- finely chopped green chili 1 tbsp
- finely chopped coriander 1 tbsp
- grated carrot 2 tbsp
- finely chopped onion 2 tbsp
- lemon juice 1 tbsp
- milk 1 tsp
- oil
विधि --चपाती की --method-----
- मैदे में नमक और दूध डालकर गाढा घोल तैयार करें .
- make a batter with salt,flour and milk
- नॉन-स्टिक पैन गरम करें और घोल को फैलाते हुए चपाती या चीला घी लगाकर सेंक कर तैयार करें । इसी तरह एक -एक कर के सब तैयार करके रखें ।
- Drop batter by spoon onto lightly greased griddle until 1 side bubbles. Flip pancakes and bake until golden brown.
रोल की भरवान ---method
- अंडे को तोड़ कर एक बड़े बर्तन में डालकर अच्छी तरह से फेंटें ।
- beat the egg in a large bowl.
- अब इसमें दूध डालकर फेंट लें ।
- now add milk and again whip well.
- अब अंडे में घी को छोड़कर सारी सामिग्री को डालकर अच्छी तरह से मिलाएं ।
- now mix all spices and ingredients instead of oil
- एक चपाती को तवे पर रखें और जब गरम हो जाये तब इस पर अंडे का मिश्रण आवश्यकतानुसार फैलाएं . बिना घी डाले पहले एक तरफ से और फिर दूसरी तरफ से सेंक लें .
- spread the mixture on chapati and bake it one side then flip the chapati the again spread 1 tbsp mixture and roast golden .
- अब इसी तरह से सारे रोल तैयार करें और अलग रखें .
- अब इन रोल्स को लपेटते हुए शेप दें .
- now roll them .
- पैन में घी डालकर एक -एक रोल को गुलाबी सेंकें .
- heat the oil in a another pan and fry the roll till crisp and golden .
- गर्मागर्म मनपसंद चटनी के साथ सर्व करें ।
- serve hot with green chutney or tomato sauce.
No comments:
Post a Comment