पराठे अधिकतर घरों में नास्ते में खाए जाते हैं । भरवाँ पराठों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला है आलू का पराठा ,जो सभी लोग अपने-अपने तरीके से बनाते हैं ।भरवाँ पराठे दही ,आचार और मक्खन के साथ बहुत भाते हैं ।
सामिग्री------
- गेहूं का आटा २ कप .
- उबले हुए आलू ४ बड़े .
- हरी मिर्च बारीक कटी हुई २ नग .
- बारीक कटी हरी धनिया १ बड़ा चम्मच .
- नमक स्वादानुसार .
- लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार .
- अमचूर पाउडर १ टी स्पून .
- घी या तेल सेंकने के लिए .
- मक्खन और दही .आवश्यकतानुसार .
ingredients-------
- wheat flour 2 cup
- boiled and mashed potato 4 no
- chopped green chili 2 no
- chopped coriander 1 tbsp
- salt to taste
- red chili powder to taste
- dry mango powder 1 tsp
- oil for roasting
- butter and curd for serving
विधि-------
- आटे में १/२ टी स्पून नमक डालकर मुलायम गूंध कर कपडे से ढक कर रखें .
- अब आलू को कद्दूकस करें और इसमें नमक,मिर्च ,हरी मिर्च ,हरी धनिया और अमचूर पाउडर मिलाकर मिश्रण तैयार करें .
- अब आटे से पेड़े बनाएं और आलू का मिश्रण भरकर पराठे बेलें .
- तवा गरम करें और पराठों को गुलाबी सेंकें .
- दही ,मक्खन और मनचाहे अचार के साथ सर्व करें .
method---------
- knee the soft the dough with 1/2 tsp salt and keep aside cover with muslin cloth .
- mix the salt,chili powder,chili,coriander and dry mango powder in mashed potato.
- now divide the dough into small balls .
- stuff the mixture and make the paratha .
- heat the pan roast the paratha .
- serve with curd ,pickle and butter.
नोट----आलू के मिश्रण में बारीक कटी प्याज़ ,और नीबू का रस भी मिला सकते हैं . आटा मुलायम होने से मिश्रण कभी भी बाहर नहीं आएगा इसलिए पराठों के लिए आटा हमेशा मुलायम ही गूंधना चाहिए ।
note-------yon can also add finely chopped onion and lemon juice in stuffing mixture .always knee soft dough for stuffed paratha .
No comments:
Post a Comment