गर्मी का मौसम है और सभी को कुछ न कुछ ठंडा चाहिए होता है ,ऐसे में कभी कुल्फी कभी आइसक्रीम ,कभी शरबत घर में बनता ही रहता है । यहाँ मैं लीची की आइसक्रीम की रेसिपी शेयर कर रही हूँ .
ingredients ---------
4 serves ===
सामिग्री ------
- फुल क्रीम मिल्क १ किलो .
- लीची का गूदा १/१/२ कप .
- मिल्कमेड २ बड़े चम्मच .
- बादाम क्रश किया हुआ १ बड़ा चम्मच .
- इलाइची पाउडर १/२ टी स्पून .
- मावा १ बड़ा चम्मच .
- आइसक्रीम मोल्ड .
ingredients ---------
- full cream milk 1 kg
- lychee pulp 1/1/2 cup
- milkmaid 2 tbsp
- crushed almond 1 tbsp
- green cardamom powder 1/2 tsp
- mava 1 tbsp
- ice cream mold
विधि-----how to make -----
- दूध को किसी भारी तले के बर्तन में चढ़ा दें .और लगातार चलाते हुए गाढा करें ।
- boil the milk with string in a heavy bottom pan till thickened .
- लीची को मिक्सी में मावे के साथ चला कर पेस्ट बना लें .
- make a smooth paste with lychee and mava .
- दूध जब उबलते -उबलते गाढ़ा हो जाये तब लीची का मिश्रण ,मिल्कमेड ,इलाइची पाउडर और बादाम डालकर ५ मिनट और चलाते हुए पकाएं .
- cool the milk add lychee puree,milkmaid , cardamom powder,almonds and.mix well.
- ठंडा करें और मोल्ड में ज़माने के लिए फ्रीजर में रखें .४ से ६ घंटे में कुल्फी जम जाएगी .
- pour in mold,keep in freezer for 4 to 6 hour.
- निकलने के लिए आइसक्रीम मोल्ड को पहले पानी से भरे बर्तन में रखें फिर निकालें ,
No comments:
Post a Comment