preparation time-----20 minutes
cooking time----25 minutes
serve---4
सामिग्री ------
- चिकेन १ किलो .
- स्लाइस किये हुए प्याज़ ३ बड़े .
- अदरक ,लहसुन की पेस्ट १ बड़ा चम्मच .
- नमक स्वादानुसार .
- लाल मिर्च पाउडर २ टी स्पून .
- धनिया पाउडर १ बड़ा चम्मच .
- हरी इलाइची पाउडर १ टी स्पून .
- दालचीनी १ टुकड़ा .
- अमचूर पाउडर १ बड़ा चम्मच .
- दही टांगा हुआ 2 बड़े चम्मच .
- लौंग २ नग .
- काजू १ बड़ा चम्मच .
- काली मिर्च पाउडर १ टी स्पून .
- जीरा १/२ टी स्पून
- देशी घी २ बड़े चम्मच .
- धनिया पत्ती सजाने के लिए .
विधि-------
- चिकेन को धोकर अच्छी तरह साफ़ करें ,अतिरिक्त पानी को निकाल दें ,अब इसमें १/२ चम्मच अदरक ,लहसुन की पेस्ट ,१/२ टी स्पून नमक ,१/२ बड़ा चम्मच दही ,काली मिर्च डालकर १/२ घंटे के लिए रख दें।
- काजू को गरम पानी में भिगो दें .
- कढ़ाही में घी डालकर १ स्लाइस की हुई प्याज़ को गुलाबी तल लें .
- अब काजू, तली हुई प्याज़ को बचे हुए 1 चम्मच दही के साथ मिक्सी में चला लें .और महीन पेस्ट बनाएं .
- अब जिस कढ़ाही में प्याज़ तली थी ,उसी घी में जीरा चटकाएं, लौंग, दालचीनी डालें, साथ ही बची हुई स्लाइस की हुई प्याज़ को गुलाबी तलें .
- अदरक ,लहसुन की बची पेस्ट डालें २ मिनट भून कर लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर डालें, २ मिनट चलाते हुए मसाला पकाएं .
- अब मेरिनेट किया हुआ चिकेन, काली मिर्च पाउडर, नमक डालकर चलते हुए ५ मिनट भूनें .
- काजू की पेस्ट, अमचूर पाउडर और इलाइची पाउडर डालें, आवश्यकतानुसार पानी डालकर चिकेन गलने तक ढक कर पकाएं.
- धनिया पत्ती से सजाकर गरमागरम पराठे के साथ पेश करें।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Ingredients --------
- Chicken 1 kg
- Sliced onion 3 large
- Ginger,garlic paste 1 tbsp
- Salt to taste
- Red chili powder 2 tsp
- Coriander powder 1 tbsp
- Green cardamom powder 1 tsp
- Cinnamon 1 piece
- Dry mango powder 1 tbsp
- Hung curd 2 tbsp
- Clove 2 no
- Black pepper powder 1 tsp
- Cashew nut 1 tbsp
- Cumin 1/2 tsp
- Desi ghee 3 tbsp
- Coriander for garnishing
Method-----
- Wash chicken properly and marinade with 1/2 tsp ginger, garlic paste, 1/2 tsp salt, 1/2 tbsp curd and black pepper powder,keep aside for 1/2 hour.
- Soak the cashew nut in warm water for 10 to 15 minute.
- Heat the ghee in a pan and fry 1 tbsp sliced onion golden. and keep out the onion on a kitchen paper..
- Now make a fine paste with fried onion soaked cashew nut and renaming curd .
- Now pop the whole spices cumin in renaming ghee and saute the renaming onion.
- Add ginger,garlic saute it, add red chili powder,coriander powder and cook the masala for 2 minute .
- Add marinated chicken and salt fry it for 5 minute stir continuously.
- Add cashew nut paste,mango powder,cardamom powder and water as per required .cover n cook till it done.
- Switch off the gas, garnish with coriander.
- Serve hot with paratha .
No comments:
Post a Comment