अगर स्किन ऑयली है और चेहरे पर मार्क्स हों तो पपीता,खीरा,आलू और टमाटर को कुचल कर इसमें १ चम्मच जौ का आटा मिला लें और फेस पैक तैयार करें .चेहरे पर १/२ घंटे के लिए लगा कर ठन्डे पानी से धो लें ।
२. एलोविरा का जूस मिक्सी में निकाल कर जौ के आटे में मिला लें अब इसमें नीबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाये १/२ घंटे के बाद ठन्डे पानी से धो लें त्वचा निखर जाएगी साथ ही मुलायम भी बनेगी ।
३. पैरों की खूबसूरती के लिए पानी में खाने वाला सोडा डालें और इसमें पैरों को डालकर १/२ घंटे के लिए बैठें ,बाद में सादे पानी से धो लें ।
४. खाने वाला सोडा ,चन्दन पाउडर और शहद को मिलाकर चेहरे पर लगाने से सन-बर्न में आराम मिलता है ।
५. अगर बालों में रुसी हो गयी है तो अंडे में प्याज़ का रस और नीबू मिलाकर बालों में लगायें .१ घंटे के बाद शैम्पू करें ।
Pageviews past week
Friday, June 21, 2013
beauty tips
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment