Pageviews past week

Wednesday, June 19, 2013

aloo shimla mirch

उबले आलू के साथ शिमला मिर्च की सब्जी पराठों के साथ खाने में बहुत अच्छी लगती है और जल्दी भी बन जाती है । बच्चों के टिफ़िन में भी रखी जा सकती है .

सामिग्री------

  1. उबला आलू ४ बड़े  .
  2. शिमला मिर्च पतली कटी हुई  २ बड़ी .
  3. नमक स्वादानुसार .
  4. बारीक कटी हुई हरी मिर्च २ नग .
  5. जीरा १ टी स्पून .
  6. हींग १ चुटकी
  7. लाल मिर्च पाउडर २ टी स्पून .
  8. अमचूर पाउडर १ टी स्पून .
  9. नीबू का रस १ टी स्पून .
  10. धनिया पाउडर १ बड़ा चम्मच .
  11. धनिया पत्ती बारीक कटी १ छोटा चम्मच .
  12. घी या तेल २ बड़े चम्मच .

ingredients-------

  1. boiled potato 4 large size
  2. capsicum sliced 2 large no.
  3. salt to taste
  4. chopped green chili 2 no.
  5. cumin 1 tsp
  6. heeng a pinch
  7. red chili powder 2 tsp or as taste
  8. dry mango powder 1 tsp
  9. lemon juice 1 tsp
  10. coriander powder 1 tbspfor
  11. chopped coriander 1 tsp
  12. oil or ghee 2 tbsp 

विधि----

  1. आलू को छोटे टुकड़ों में काट लें । 
  2. cut the potato into small pieces 
  3. कढ़ाही में घी गरम करें हींग और जीरा चटकाकर  आलू डालें और जब तक आलू गुलाबी न हो जायें भून लें 
  4. heat the ghee in a pan and pop the cumin add potato fry till golden ..
  5. अब इसमें नमक ,लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर ,हरी मिर्च और शिमला मिर्च डालकर चलायें और ढक ५ मिनट पकाएं .
  6. now add salt,red chili,coriander powder,green chili and capsicum cook it with string  for 5 minutes.
  7. अब इसमें नीबू का रस और हरा धनिया डालकर गैस बंद कर दें  । 
  8. add lemon juice,coriander and turn the heat. .
  9. गरमागरम पराठों के साथ सर्व करें ।

No comments:

Post a Comment