मेरीनेड करने के लिए सामिग्री -----for marination
नीबू का रस १ बड़ा चम्मच ,अदरक और लहसुन की पेस्ट १ बड़ा चम्मच ,नमक १ छोटा चम्मच .और टांगा हुआ दही १ कप ।
for marination------lemon juice 1 tbsp,ginger,garlic paste 1 tbsp,salt 1 tsp and hung curd 1 cup.
चिकन के लिए सामिग्री ------
- चिकन १ किलो .
- नमक स्वादानुसार .
- अखरोट १ कप .
- खरबूजे के बीज १ बड़ा चम्मच .
- धनिया पाउडर २ बड़े चम्मच .
- लाल मिर्च पाउडर १ बड़ा चम्मच या स्वादानुसार .
- स्लाइस की हुई प्याज़ २ बड़ी .
- वेजिटेबल आयल २ बड़े चम्मच .
- हरी इलाइची ४ नग .
- दालचीनी १ इंच .
- काली मिर्च ४ नग .
- जीरा १/२ टी स्पून .
- हरी मिर्च २ नग .
- देशी घी या मक्खन १ बड़ा चम्मच .
- ताज़ी क्रीम १ बड़ा चम्मच .
INGREDIENTS----------for chicken -----
- chicken 1 kg
- salt to taste
- walnuts 1 cup
- melon seeds 1 tbsp
- coriander powder 2 tbsp
- red chili powder 1 tbsp or to taste
- sliced onion 2 large no
- vegetable oil 2 tbsp
- green cardamom 4 no
- cinemon 1 inch piece
- black paper 4 no
- cumin 1/2 tsp
- green chili chopped 2 no
- butter or ghee 1 tbsp
- fresh cream 1 tbsp
- coriander leaves chopped for garnishing
विधि-------
- सबसे पहले चिकन को अच्छी तरह से साफ़ करें और मेरीनेड की सामिग्री को हांथों से अच्छी तरह से मिलाकर १ घंटे के लिए रख दें .
- अखरोट और खरबूजे के बीज को गरम पानी में भिगो कर रखें .
- कढ़ाही में आयल गरम करें और प्याज़ की स्लाइस को सुनहरा होने तक तल कर निकाल लें .
- अब मिक्सी में खरबूजे के बीज,अखरोट ,हरी मिर्च और तली हुई प्याज़ की पेस्ट बनाएं .
- पैन में घी गरम करें ,जीरा,इलाइची ,दालचीनी और काली मिर्च डालकर , अखरोट की पेस्ट पेस्ट डालें अब ,धनिया पाउडर ,लाल मिर्च पाउडर डालें और २ मिनट के लिए भूनें .
- अब मेरीनेड किया हुआ चिकन डालें २ मिनट चलाकर १/२ गिलास पानी डालकर गलने तक ढक कर पकाएं .
- गैस बंद करें ,ऊपर से ताज़ी क्रीम डालें ,गरमागरम पराठों के साथ सर्व करें .
METHOD------
- wash and soak with a clean cloth and marinated with all merination ingredients ,keep aside for a hour.
- soak the walnut and melon seeds together in warm water for 10 minutes .
- heat the oil and fry the onion slice golden keep out .
- make a smooth paste with melon seeds ,walnuts ,green chili and fried onion.
- heat the butter saute the cumin,cinemon,black paper ,add walnut paste.
- add coriander power,chili powder saute for 2 minute more.
- now add marinated chicken stir it and add 1/2 glass water ,cook with lid until tender .
- switch off the flame ,garnish with fresh cream and coriander leaves,serve hot with paratha or steamed rice.
नोट-----खरबूजे के बीज की जगह पोस्तादाना भी डाल सकते हैं .
note----you can add poppy seeds also ................
No comments:
Post a Comment