सामिग्री ---
- बासमती चावल २ कप .
- चने की दाल १/२ कप .
- नमक स्वादानुसार .
- लाल मिर्च पाउडर १/२ टी स्पून .
- स्लाइस की हुई प्याज़ २ बड़ी .
- बारीक कटी हुई हरी मिर्च १ टी स्पून .
- जीरा १ टी स्पून .
- देशी घी १ बड़ा चम्मच .
- सजाने के लिए पुदीने की पत्ती .
ingredients------
- basmati rice 2 cup
- chana dal 1/2 cup
- salt to taste
- red chili powder 1/2 tsp
- sliced onion 2 large
- chopped green chili 1 tsp
- cumin 1 tsp
- deshi ghee 1 tbsp
- mint leaves for garnishing
रायते के लिए----
१ . दही २ कप .
२ . स्लाइस की हुई प्याज़ १ .
३. बारीक कटी हुई हरी मिर्च १ नग .
४ . भुना जीरा पाउडर १ टी स्पून .
५. लाल मिर्च पाउडर १/३ टी स्पून .
६ .हरा धनिया १ टी स्पून .
७. नमक स्वादानुसार .
for raita --------
- curd 2 cup
- sliced onion 1 no
- chopped green chili 1 no
- roasted cumin powder 1 tsp
- red chili powder 1/3 tsp
- coriander chopped 1 tsp
- salt to taste
विधि------
- दाल को धोकर पानी में दस मिनट के लिए भिगो कर रखें .
- चावल को धोकर भिगोयें .
- स्लाइस किया प्याज़ कढ़ाही में घी गरम करके तल लें .
- अब कुकर में बचा हुआ घी डालकर जीरा चटकाएं फिर हरी मिर्च डालकर दाल डालें और एक उबाल आने के बाद धीमी आंच पर ५ मिनट पकाएं .
- अब इसी दाल में चावल डालकर चढ़ाएं .
- एक उबाल आने पर पानी (मांड ) निकालें .
- अब गैस पर फिर से १ कप पानी के साथ चढ़ा कर नमक और लाल मिर्च पाउडर डालकर गलने तक पकाएं .
- जब खिचड़ी गलने लगे तब सजाने के लिए १ चम्मच तली हुई प्याज़ निकाल कर बाकि प्याज मिलाकर अच्छी तरह से मिलाएं और गैस बंद करें .
- प्लेट में खिचड़ी परोसें और ऊपर से तली प्याज़ और पुदीने की पत्ती से सजाएं
method--------
- wash the dal and soak for 10 minutes.wash and soak the rice also.
- fry the onion in ghee and keep aside .
- now heat the remaining oil in cooker pop the cumin,add green chili ,add dal and 2 cup water .cook for 5 minute
- add rice ,salt.red chili powder add more water if required and cook till it done on sim
- garnish with fried onion and mint leaves .
रायता ----
- दही को फेंट कर इसमें नमक,लाल मिर्च ,हरी मिर्च ,जीरा पाउडर,हरा धनिया और प्याज़ मिलाकर रायता तैयार करें .
- whip the curd and add all ingredient .
No comments:
Post a Comment