घर पर ही साबूदाने के पापड़ बनाएं ,आसान और स्वादिष्ट होने के साथ ही साफ़ सुथरे और व्रत में भी खाए जा सकते हैं .
सामिग्री------
- साबूदाना १ किलो
- सेंधा नमक १/१/२ टी स्पून .
- साबूदाने को ६ से ८ घंटे के लिए भिगो दें .
- अब गैस पर कुकर में ४ गिलास पानी के साथ चढ़ाएं .
- अब इसमें नमक डालकर धीरे -धीरे लगातार चालते हुए पकाएं, साबूदाना गलने पर बिलकुल पारदर्शी हो जाता है .
- जब साबूदाना पूरी तरह से कर तैयार हो जाये तब इसे पोलिथीन पर चमचे की सहायता से पापड़ बना कर धूप में कम से कम ४ दिन के लिए सुखा लें
- जब अच्छी तरह से पापड़ सूख जायें तब इनको कंटेनर में रख लें .
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Ingredients------
- Sabudana 1 kg
- Sendha salt 1/1/2 tsp
- Soak the sabudana for 6 to 8 hours, the boil 4 glass water.
- Now add salt and sabudna ,cook till the sabudana turned transparent .
- When the sabudana cooked, spread it with spoon onto a polythene sheet one by one,keep the sheet in sun light,
- Put the papads in air tight container.
No comments:
Post a Comment