बालों के लिए -----------
- १/२ कप सरसों के तेल में १ अंडा ,१/२ टी स्पून मेथी पाउडर को मिलाकर लगायें १ घंटे बाद शैम्पू करें .बाल चमकदार और मुलायम होंगें .
- बालों की मजबूती के लिए प्रतिदिन एक कच्चा आंवला खाएं .इससे बाल काले भी होंगें .
- नारियल के तेल में नीबू का रस मिलाकर बालों की मसाज करें .
- जैतून के तेल से मसाज करें और फिर टॉवेल को गरम पानी में भिगो कर सर पर १ घंटे के लिए बांधें फिर शैम्पू करें ,बाल चमकदार होंगे साथ ही मजबूत भी .
- एक ताम्बे की कटोरी में दही को रख दें ३ दिनों के बाद इस दही को बालों में लगायें ,१ घंटे बाद शम्पू करें .
- लौंग को तवे पर सेंक लें अब इसे पाउडर बनाएं इसमें नीबू का रस मिलाकर दांतों पर लगायें दर्द में राहत मिलेगी .
- नीबू के छिलके को धूप में सुखा कर इसका पाउडर बना लें अब इसमें सेंधा नमक मिलकर दांतों पर लगायें ,दांत चमकदार होंगें .
- सरसों के तेल में सेंधा नमक मिलाकर लगाने से मसूठों के दर्द में आराम मिलता है .
- दालचीनी और लौंग के सेंक कर पेस्ट बना लें ,इस पेस्ट को माथे पर लगाने से सर दर्द में आराम मिलता है .
- अगर आधे सर में दर्द रहता हो तो काली पेट जलेबी खाएं .
- प्रतिदिन एक खीरे को काट कर उस पर काला नमक लगाकर खायें .
- अलसी का पाउडर गुनगुने पानी से प्रतिदिन पियें .
- एक संतरा प्रतिदिन कहने से जोड़ों के दर्द में राहत मिलती हैं .
No comments:
Post a Comment