mutton masala
सामिग्री----
- मटन १ किलो .
- प्याज़ ४ बड़ी .
- लहसुन की पेस्ट २ टी स्पून .
- अदरक की पेस्ट २ टी स्पून .
- दही ३ बड़े चम्मच .
- हल्दी पाउडर १ टी स्पून .
- लाल मिर्च पाउडर २tbsp
- काली मिर्च पाउडर १/२ टी स्पून .
- बड़ी इलाइची २ नग .
- दालचीनी २ छोटे टुकड़े .
- जावित्री १ /२ छोटा टुकड़ा .
- तेजपत्ता २ नग .
- हरी इलाइची ६ नग .
- नमक स्वादानुसार .
- जीरा १ टी स्पून .
- सरसों का तेल २ बड़े चम्मच .
- देशी घी १ बड़ा चम्मच .
- धनिया पाउडर २ टी स्पून .
- हरा धनिया बारीक कटा हुआ २ बड़े चम्मच .
ingredients-------
- mutton 1 kg
- onion 4 large size
- garlic paste 2 tsp
- ginger paste 2 tsp
- curd 3 tbsp
- turmeric powder 2 tsp
- red chili pwoder 2tbsp
- black pepper powder 1/2 tsp
- black cardamom 2 no
- cinnamon 2 pieces
- mace 1/2 pices
- bay leaf 2no
- green cardamon 6 no
- salt to taste
- mustard oil 2 tbsp
- deshi ghee/clarified butter 1tbsp
- coriander powder 2 tsp
- cumin 1 tsp
- chopped coriander and green chili for garnishing
विधि----------
- मटन को अच्छी तरह से धो कर पानी निथार कर एक थाली में रखें .
- wash the mutton and keep in strainer .
- अब इसमें १ बड़ा चम्मच दही, १ टी स्पून नमक, काली मिर्च पाउडर ,१ टी स्पून लहसुन और १ टी स्पून अदरक की पेस्ट को अच्छी तरह से मिलाकर १/२ घंटे के लिए रख दें .
- now mix 1 tbsp curd,1 tsp salt,black pepper powder,1tsp ginger and 1 tsp garlic paste.cover and leave it for 1/2 hour.
- १ प्याज़ को स्लाइस करें और देशी घी में सुनहरा तल लें .
- slice 1 onion and golden fry in ghee.
- बाकि की ३ प्याज़ की पेस्ट बनाएं .
- make the onion paste with remaining onion.
- अब कुकर में तेल गर्म करें ,जब तेल में से धुआं निकलने लगे तब गैस बंद कर दें .
- heat the oil in pressure cooker .turn off the flame.
- अब इसमें खड़े मसाले जैसे जीरा,बड़ी इलाइची ,दालचीनी ,जावित्री तेज़ पत्ता छोटी इलाइची डालें और इन मसलों को चटकाएं .
- now add whole spices and pop them .
- अब गैस जलाएं, कुकर में अदरक,लहसुन की पेस्ट डालकर २ मिनट भून कर प्याज़ की पेस्ट गुलाबी होने तक भूनें .
- now switch on the gas and add ginger,garlic paste saute it add onion paste cook till golden brown.
- जब प्याज़ अच्छी तरह से भुन जाये तब इसमें सूखे मसाले डालकर मसाला भूनें .
- now add dry spices and stir it continuously .
- अब मेरीनेड किया हुआ मटन डालकर तब तक भूनें जब तक मटन का पानी सूख न जाये .
- now add marinated mutton roast it till the oil separates.
- अब बचा हुआ दही डालकर ५ मिनट और भूनें .
- now add remaining curd cook it 5 minute more .
- अब आवश्यकतानुसार पानी डालकर मटन गलने तक पकाएं .
- add sufficient water and cook it till done
- हरा धनिये से सजा कर सर्व करें .
- garnish with coriander and silted green chili.
No comments:
Post a Comment