Pageviews past week

Thursday, January 24, 2013

tips

  1. दलिया को भून  लें और मिक्सी में चला लें ,अब दूध में डालकर पकाएं जल्दी बन जाएगी .
  2. दूध अगर फट गया हो तो उसका पानी निथार लें अब फटे हुए दूध में ,आलू और बेसन डालकर पकोड़े बनाएं।
  3. घर में छोटे-2 प्लास्टिक के डब्बों में सुई से छेद करके इनमें मिटटी भरकर धनिया, सरसों के बीज डाल दें ,ताजी धनिया और सरसों के पत्ते जब  इस्तेमाल करें .
  4. इलाइची के छिलकों को सूजी,मैदे के डब्बे में डाल कर रखें ,इससे जब भी हलवा या केक बनाना होगा तो इलाइची डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

No comments:

Post a Comment